अप्सरा नदी की बाढ़ से नष्ट हुई फसलों का निष्पक्ष सर्वे कराने को किसानों ने केंद्रीय राज्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देवस्वरूप पटेल को सौंपा।

पीलीभीत में अप्सरा नदी से अमरिया जहानाबाद ललोरी खेड़ा के कई गांव के अन्नदाता किसान भाइयों की फसले नष्ट होने का सर्वे राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा सही से न करने की शिकायत जहानाबाद देहात लालपुर मानपुर आदि गांव के किसानों ने किसान नेता देवस्वरुप पटेल से की किसान भाइयों की बाढ़ से नष्ट फसलों का सभी को मुआवजा दिलाने को किसान नेता देवस्वरुप पटेल ने अप्सरा नदी किनारे फसलों को देखा किसान नेता स्वरूप पटेल ने कहा की किसान भाइयों की बाढ़ से नष्ट हुई फसलों का सभी को मुआवजा मिले इसके लिए किसान भाइयों ने सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद के नाम संबोधित ज्ञापन उन्हें को दिया किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने किसान भाइयों को उनकी नष्ट फसलों का सभी को मुआवजा दिलाने को अपर जिला अधिकारी राजस्व एवं वित्त से वार्ता की है किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद अधिकारियों को पहले ही स्पष्ट निर्देश दे चुके हैं कि किसान भाइयों की बाढ़ से खराब हुई फसलों का निष्पक्षता के सर्वे करा कर सभी किसान भाइयों को सरकारी नियम के अनुसार मुआवजा दिया जाए मनमानी लापरवाही करने वाले वक्शा नहीं जाएगे खराब फसलों का मुआवजा दिलाने को ज्ञापन देने वालों में घनश्याम शर्मा बद्री प्रसाद वर्मा संजय वर्मा हर प्रसाद गंगवार चंद्रसेन राज कपूर सैनी रवि गिरि अजय पाल डॉक्टर दिलीप गंगवार वीरपाल गंगाराम कश्यप अजय कुमारआदि शामिल थे।