पीलीभीत जीआरपी पुलिस वन गई बजरंगी भाईजान।

पीलीभीत। जीआरपी पुलिस द्वारा एक ढाई साल की बच्ची को उसके परिजनों से मिलते हुए ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोकप्रिय सफलता हासिल की है।। 18 सितंबर को पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक ढाई सालकी बच्ची मिली जो अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रही थी। जीआरपी पुलिस द्वारा बच्ची को कब्जे में लेकर चाइल्ड केयर यूनिट को सौपा तथा उसके परिजनों तक पहुंचाने के लिए प्रयास किया तो अलवर राजस्थान में बच्ची के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज पाई गई जिस पर बच्ची को सकुशल परिजनों तक पहुंचाया जा सका।