चकिया- बेसिक शिक्षकों की हुई मीटिंग, इस शिक्षक नेता ने कहा.. देश में फैल रही इस बीमारी से बचाव के लिए चलाना होगा यह अभियान

बेसिक शिक्षकों की हुई मीटिंग, इस शिक्षक नेता ने कहा.. देश में फैल रही इस बीमारी से बचाव के लिए चलाना होगा यह अभियान

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/चकिया -नगर स्थित माँ काली मन्दिर के पोखरे पर आज बेसिक के शिक्षकों की एक मीटिंग हुई जिसमें महामारी का रूप ले चुकी बीमारी कोरोना पर विस्तार से चर्चा हुई। मीटिंग में शिक्षक नेता अजय गुप्ता ने कहा कि covid 19 वायरस ने आज चीन, इटली के रास्ते आज भारत को भी अपने चपेट में ले लिया है। आज इस विषम परिस्थिति में हम सबको मिलकर कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिये जनजागरण अभियान चलाना होगा। प्रा. शि. संघ के कोषाध्यक्ष इमरान अली ने कहा कि कोरोना का कहर 147 देशों में फ़ैल चुका है जो मानव स्वास्थ्य के लिये खतरे की घण्टी है। उपाध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि हमें स्वास्थ्य मन्त्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार अपने आसपास के लोगों को कोरोना से बचने के लिये महा अभियान चलाएंगें। इस बैठक में अनिल यादव, , कृष्णकांत, संदीप, अजय भारती, रीता पाण्डेय, रजनी जायसवाल, ओमप्रकाश दुबे, नरेश, धीरेन्द्र कुमार, शैलेश गुप्ता, कलाधर सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।