तिलहनी फसलों के क्लस्टर प्रदर्शन हेतु आवेदन आमंत्रित

बदायूँ : - उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में संचालित नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयलसीडस) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में रबी-2025 में आयोजित कराये जाने वाले तिलहनी फसलों के क्लस्टर प्रदर्शन वैल्यू चेन पार्टनर के माध्यम से कराये जाएंगे, और एफ0पी0ओ0/सहकारी समितियों का चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वैल्यू चैन पार्टनर के चयन हेतु एफ0पी0ओ0/सहकारी समितियों के लिए पात्रता मापदंड यह हैं कि कम्पनी अधिनियम या सहकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत होना चाहिए, जनपद में क्लस्टर बनाकर कृषि कार्य करने का कम से कम 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए तथा कम से कम 200 किसान एफ०पी०ओ० या सहकारी समिति में पंजीकृत होने चाहिए। पिछले 03-वर्षों में औसत वार्षिक कारोबार 09 लाख रुपये से अधिक होना चाहिए। एफ०पी०ओ० में किसानों द्वारा कम से कम 03 लाख रुपये की इक्विटी। सरकार द्वारा किसी भी इक्विटी अनुदान के प्राप्तकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। 10 हजार एफ०पी०ओ० योजना के अन्तर्गत गठित एफ०पी०ओ०, नैफेड, एन०एस०सी०-ओ०एस० आदि सार्वजनिक एजेंसियों के साथ पंजीकृत तिलहन से जुड़े एफ०पी०ओ० को निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करने के अधीन वरीयता दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि जनपद के सभी एफ०पी० ओ०/ सहकारी समितियों को नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयलसीडस) वित्तीय वर्ष 2025-26 योजनान्तर्गत वैल्यू चैन पार्टनर के रूप में कार्य करने के इच्छुक है और यह अर्हताएँ पूर्ण करते हो, वह अपना आवेदन 22. सितम्बर 2025 अपरान्ह 02ः00 बजे तक कार्यालय उप कृषि निदेशक, बदायूँ में उपलब्ध कराने का कष्ट करें। किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु कार्यालय उप कृषि निदेशक, बदायूँ में समयावधि में कार्यालय दिवसों में सम्पर्क किया जा सकता है।
-----