सेवा भाव से कार्य करें अधिकारी, रैंकिंग में करें सुधार-प्रभारी मंत्री

बदायूं - जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से सेवा भाव से कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागीय दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी व गम्भीरतापूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने रैंकिंग में सुधार करने तथा इस प्रकार कार्य करने के लिए कहा कि बदायूं प्रदेश में विकास कार्यों में प्रथम स्थान पर आए। सभी अधिकारी परस्पर विभागीय समन्वय के साथ कार्य करें। बैठक के दौरान सूरजपुर गौशाला की निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत विकास कार्यों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री माध्यमिक शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) व जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि 02 अक्टूबर तक सेवा कार्य पखवाड़े को सफल बनाते हुए कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करें। उसमें जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन भी प्राप्त करें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने विभागीय कार्यों को स्वयं चेक करें।
सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने पड़ौलिया व कसेर स्वास्थ्य केदो में व्यवस्थाएं ठीक करने के लिए कहा। वही बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कछला सीएससी में व्यवस्थाएं ठीक करने तथा जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत कराए गए गड्ढ़ों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से भरे जाने के लिए कहा।
जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजीव कुमार गुप्ता ने गौशालाओं के निर्माण की स्थिति को जाना तथा विधानसभावार गौशालाओं का विवरण जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों का ऑनलाइन निरीक्षण ही किया जाए तथा यदि ऑफलाइन निरीक्षण करना पड़े तो उससे पूर्व उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी अवनीश राय ने सूरजपुर गौशाला के निर्माण कार्यों में आ रही