छात्राओं ने प्रदर्शनी के माध्यम से ली योजनाओं की जानकारी।

बदायूं - बदायूं क्लब बदायूं में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं, प्रधानाचार्य, अध्यापक,गणमान्य लोगों आदि में देखने के प्रति रुझान बड़ा है। मंगलवार को पार्वती कन्या इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों की प्रधानाचार्य, अध्यापिकाओं व छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसे सराहा।

गौरतलब है कि माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के व्यक्तित्व व कृतित्व तथा योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का गत दिनों केंद्रीय राज्यमंत्री द्वारा बदायूं क्लब बदायूं में शुभारंभ किया गया था। शुभारंभ के दिन से ही लोगों में इसके प्रति रुझान देखने को मिला है। प्रदर्शनी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित कराई गई है।

प्रदर्शनी स्थापना के दिन 17 सितंबर से अब तक विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यो, अध्यापकों,छात्र-छात्राओं, अन्य गणमान्य लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर मा0 प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में जानकारी ली साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनता के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेते हुए जरूरतमंदों को इसकी जानकारी देने की बात कही ताकि वह इसका लाभ लेकर अपना जीवन स्तर ऊंचा कर सकें।

प्रदर्शनी आगामी 02 अक्टूबर 2025 तक संचालित रहेगी। प्रदर्शनी में विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लिए आमजन से आगामी 05 अक्टूबर 2025 तक लिए जाने वाले सुझाव के लिए बारकोड स्कैनर भी स्टैंडी के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है ताकि वह विकसित उत्तर प्रदेश व विकसित भारत के लिए अपने अमूल्य सुझाव सरकार को दे सकें। अच्छे सुझाव देने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

----