26 सितम्बर को कृषक मेले का आयोजन

बदायूँ : - जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल ने बताया कि सहकारी गन्ना विकास समिति लि0 बदायूँ में 24 सितम्बर 2025 को समिति स्तरीय कृषक मेला आयोजित होने की सूचना प्रसारित की गई थी। परन्तु अरिहार्य कारणवश इस तिथि में परिवर्तन करते हुए अब कृषक मेला 26 सितम्बर 2025 को सहकारी गन्ना विकास समिति लि0 बदायूँ के परिसर में आयोजित होगा। समस्त कृषकों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में मेले में भाग लेकर लाभांवित हों।