पीलीभीत कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम के द्वारा कड़ी मशक्क्त के बाद दोनों शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पीलीभीत पुलिस के द्वारा गिरफ्तार दोनों चोरों के पास से ₹8500 नकद,एक चोर

राजेश गुप्ता पीलीभीत
लोकेशन पीलीभीत
दिनांक 17 सितंबर 2025
मो 9719672920


पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया के दिशा निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दो अंतराज्जिये चोरों को गिरफ्तार कर कोतवाली नगर पुलिस ने बड़ी कामयाबी प्राप्त की है।


पीलीभीत सहित अन्य जिलों एवं दूसरे राज्यों के विभिन्न थाना क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले दो शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पीलीभीत पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम के द्वारा कड़ी मशक्क्त के बाद दोनों शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पीलीभीत पुलिस के द्वारा गिरफ्तार दोनों चोरों के पास से ₹8500 नकद,एक चोरी की मोटरसाइकिल तथा चोरी किए गए जेवरात और मोबाइल को बरामद किया है।

गिरफ्तार दोनों कर विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं करते थे।

गिरफ्तार दोनों चोरों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा रहा है।

प्रशिक्षु आईपीएस अपर पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल के द्वारा घटना का खुलासा किया गया है।

आईपीएस नताशा गोयल के द्वारा बताया गया है सलमान हुसैन पुत्र साबिर हुसैन निवासी वार्ड नंबर 5 इस्लामनगर खटीमा जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड, और विशालउद्दीन पुत्र मुन्ने निवासी वार्ड नंबर 5 इस्लामनगर खटीमा उधम सिंह नगर उत्तराखंड को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा गिरफ्तार आरोपियों से नकदी और चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ कई थानों में मुकदमा दर्ज है और इनका आपराधिक इतिहास काफी लंबा रहा है।

यह दोनों लोग अभी हाल में ही जेल से छुट कर आए हैं,और जेल से आते ही दोनों अपराधी अपने पुराने काम में लग जाते हैं।

दोनों अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है

अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सौरव कुमार,उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र शर्मा, उप निरीक्षक मनवीर सिंह, उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार,हेड कांस्टेबल श्रीपाल कांस्टेबल, सुमित कुमार कांस्टेबल, दीपक कांस्टेबल,ध्रुव और कांस्टेबल महेश कुमार शामिल रहे हैं।