चकिया।क्षेत्र के इस गांव में सेवा पखवाड़े में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम , जनप्रतिनिधि और छात्र-छात्राओं ने बढ़ाया हरियाली का संदेश, पीएम मोदी के जन्मदिन पर अंतरराष्ट्रीय वृक्षारोपण अभियान,

?हरित मिशन? को मिली गति, विधायक और रेंजर ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत मंगलवार को चकिया रेंज के उसरी गांव स्थित पंडित बच्चन जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं कमला चन्द्र इंटरनेशनल स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश खरवार तथा रेंजर अश्विनी चौबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर दोनों ने पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से प्रकृति की रक्षा का संकल्प लेने की अपील की। कार्यक्रम में आंवला, नीम, आम, शीशम, जामुन, पीपल सहित दर्जनों फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए। कॉलेज और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।

विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा पर्व के रूप में मनाने का उद्देश्य समाज को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और सेवा के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि वृक्षों से हमें ऑक्सीजन मिलती है और ये धरती को संतुलित रखने में सहायक होते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पौधों को रोपने के बाद उनके संरक्षण पर विशेष ध्यान दें। चकिया रेंजर अश्विनी चौबे ने कहा कि वन विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण अभियान लगातार चलाया जा रहा है। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत अधिक से अधिक पौधे लगाने और हरियाली को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पौधों के बिना जीवन असंभव है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में हरित चेतना का संचार करते हैं और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण देने में मददगार साबित होते हैं। छात्रों ने पौधों को अपनाने और उनकी नियमित देखभाल का प्रण लिया। महाविद्यालय प्रबंधन ने घोषणा की कि वृक्षारोपण स्थल पर पौधों की सुरक्षा के लिए बाड़ लगाई जाएगी, जिससे पशुओं या अन्य कारणों से पौधों को क्षति न पहुंचे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई और यह संदेश दिया गया कि हर व्यक्ति अपने आस-पास एक पेड़ अवश्य लगाए और उसकी परवरिश जिम्मेदारी से करे।

इस दौरान मुख्य रूप से डिप्टी रेंजर आनंद दुबे, वन दरोगा राम आशीष, महाविद्यालय का प्रबंधक अभिषेक पांडेय, अजय कुमार पाण्डेय, विकास कुमार पांडेय, रितु पाण्डेय, नीलम पाण्डेय, उपेन्द्र पाण्डेय, शिवा मिश्रा, शिवम पाठक, प्रिंस पाण्डेय, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।