अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में सघन एड्स जागरूकता अभियान के सफल संचालन हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

बदायूं:- H.P इंस्टीट्यूट ऑफ हाइयर एजुकेशन दातागंज रोड बदायूं में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में सघन एड्स जागरूकता अभियान के सफल संचालन हेतु एक गोष्ठी श्री मति रतिका चावला प्राचार्य महोदया की अध्यक्षता में किया गया l इसके बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी (एड्स ) डॉ विनेश कुमार द्वारा जनपद में एच आई वी/ एड्स होने के 4 कारण असुरक्षित यौन सम्बन्ध,एच आई वी ग्रस्त महिला से होने वाले उसके बच्चे, एच आई वी ग्रस्त व्यक्ति का ब्लड दूसरे को चढ़ाने, एच आई वी से संक्रमित व्यक्ति की सिरिंज से दूसरे को इंजेक्शन लगाने से फैलता है इसी प्रकार बच्चों को जागरूक किया गया l एवं उपस्थित श्रीमती सुषमा सिंह ने (PPTCT) काउंसलर द्वारा बताया गया कि अगर कोई HIV संक्रमित महिला है ।तो उसका प्रसव डॉक्टर की देख रेख में ही होनी चाहिए इसी तरह STI के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए सभी को जागरूक किया गया एवं । शनि दुवे प्रोग्राम मैनेजर लोक स्मृति सेवा संस्थान बदायूं के द्वारा बताया गया कि सही जानकारी ही सही बचाव है ।एवं उनके संस्था द्वारा चल रहे प्रोग्राम जैसे एफ एस डब्लू, एम एस एम, ड्रग यूजर्स जैसे उच्च जोखिम समूहों पे HIV/AIDS विषय पर जागरूक कर रोक थाम एवं, जाँच, बचाव, इलाज के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया l एवं कार्यक्रम का संचालन रोहित सक्सेना ssk प्रोग्राम मैनेजर एवं राजेश कुमार सागर SSK काउंसलर एवं हनी सक्सेना TI (अकाउंटेंट) द्वारा किया गया l कार्यक्रम में उपस्थित । शिक्षिक एवं शिक्षिका महोदय/महोदया डॉ मो हसीन एवं डॉ अमित कुमार, मिo आदित्य शर्मा, मिo गौरव मिश्रा एवं मिo अभिषेक , सायमा इस्लाम , अक्षरा सक्सेना, वैष्णवी राठौर एवं समस्त शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया।