पीलीभीत जनपद में खेत की जुताई करने को मना किया तो रंजिशन शिमला मिर्च की पौध(बेढ)में डाल दिया सफाया की दवाई,लाखों की शिमला मिर्च की पौध फसल सुखी।

राजेश गुप्ता पीलीभीत।


पीलीभीत जनपद में खेत की जुताई करने को मना किया तो रंजिशन शिमला मिर्च की पौध(बेढ)में डाल दिया सफाया की दवाई,लाखों की शिमला मिर्च की पौध फसल सुखी।

पीलीभीत में खेत में जुताई न कराने के कारण उपजी रंजिश के कारण गांव के ही तीन लोगों ने दो किसानों के 18 बीघा खेत में लगने वाली शिमला मिर्च की पौध में राउंडअप नाम की सफाया दवा डाल दी जिससे दोनों किसानों का लाखों का नुकसान हो गया है।
आपको बता दे पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद की शाही चौकी क्षेत्र के ग्राम खमरिया पुल के रहने वाले सफीक अहमद पुत्र साबिर हुसैन और जलील अहमद पुत्र अब्दुल करीम के द्वारा थाना जहानाबाद पुलिस को शिकायत पत्र दिया गया है जिसमें बताया गया है कि गांव के ही रहने वाले मोहम्मद नूर पुत्र मोहम्मद नबी और शाहिद व अशरफ पुत्रगण मोहम्मद नूर जो ट्रैक्टर से खेत जोतने का कार्य करते हैं, इन लोगों का कार्य संतोषजनक न होने पर हमने इसे जुताई के लिए मना कर दिया जिससे इन लोगों ने रंजिश के कारण दिनांक 13 सितंबर 2025 की रात को तीनों लोगों ने 18 बीघा में लगने वाली हमारी शिमला मिर्च की पौध(बेढ़)में राउंडअप सफाया दवा डाल दी जिससे शिमला मिर्च के 80000 सूखकर नष्ट हो गई है।जिसमें हमारा करीब ₹500000 का नुकसान हुआ है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।