पीलीभीत में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के द्वारा उच्चतम न्यायालय के आदेशों में टीईटी अनिवार्यता के निर्णय में प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने के संबंध में शिक्षकों के द्वारा प्

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के द्वारा उच्चतम न्यायालय के आदेशों में टीईटी अनिवार्यता के निर्णय में प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने के संबंध में शिक्षकों के द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया ज्ञापन।

पीलीभीत कलेक्ट्रेट आज सैकड़ो की संख्या में पहुंचे शिक्षक और शिक्षकाओं ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियो के साथ सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर को आज प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया है ज्ञापन में बताया गया है 1 सितंबर 2025 को आए उच्चतम न्यायालय के आदेश में टीईटी अनिवार्यता के निर्णय से देश के 20 लाख से अधिक शिक्षकों की सेवा सुरक्षा व गरिमा पर संकट के समाधान हेतु प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने की अपील की गई है।इसी परिपेक्ष में जनपद के हजारों शिक्षक शिक्षिकाओं की मौजूदगी में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पीलीभीत के बैनर तले जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर टीईटी समस्या समाधान का आग्रह किया गया है।जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार अवस्थी के द्वारा बताया गया है स्थिति कई वर्षों से अनवरत शिक्षकों के मनोबल को तोड़ने वाली है, और पूरे देश में शिक्षा व्यवस्था पर प्रतिकूल असर डालेगी।पूर्व में सेवारत शिक्षकों पर टीईटी की अर्हता लागू करना उचित नहीं है,क्योंकि जब नियुक्ति हुई थी तब उस समय सभी आहर्ताएं पूर्ण की गई थी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने प्रधानमंत्री से आग्रह है कि टीईटी का यह निर्णय भविष्य बाधित हो।देश के इस निर्णय से लगभग 20 लाख से अधिक शिक्षक प्रभावित होंगे।इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक परिवर्तन करके पूर्व में सेवारत शिक्षकों को मुक्त रखा जाए,जिन्होंने वैधानिक प्रक्रिया के अंतर्गत नियुक्ति प्राप्त की थी,उनकी सेवा अब असुरक्षित हो गई है।प्रदर्शन में महासंघ के संरक्षक भद्रपाल गंगवार, जिला मंत्री मुईन अहमद खां, जिला उपाध्यक्ष विभु मिश्रा व हितेश शर्मा,संगठन मंत्री जितेंद्र कुमार,मृदुला, आलोक जायसवाल,मनोज मौर्य, बबिता, सत्यदेव गंगवार, नवीन भारती, रामचंद्र लाल, सूरज गंगवार, सुशील प्रजापति, लाल करन, राजकुमार, वीर सिंह गंगवार व शिशुपाल सहित सैकड़ों शिक्षक थे।बहीं कलेक्ट्रेट से लौटने के बाद शिक्षक संजय रायल पार्क पहुंचे।वहां राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें संजय गंगवार के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंप कर समस्या के समाधान की मांग की गयी है।