सड़क दुघर्टना में मृत श्रमिकों के शोकाकुल परिवार से मिले किसान नेता देवस्वरूप पटेल दिलाया हर संभव मदद का भरोसा।

पीलीभीत के ग्राम पिपरा भगू के श्रमिक जगदीश पुत्र नत्थूलाल एवं बाबूराम पुत्र ताराचंद की लखनऊ में मजदूरी कर वापस लौटते समय बस से दुर्घटना होने से दोनों श्रमिक भाइयों की मृत्यु हो गई इसमें अन्य जनपदों के भी तीन लोगाे की मृत्यु हो गई थी दुखद सूचना पर शोकाकुल परिवारों से मिलने उनके घर किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश देव स्वरूप पटेल पहुंचे दोनों श्रमिक परिवारों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की परिजनों ने बताया कि अभी तक काकोरी थाना लखनऊ जहां दुर्घटना हुई थी वहां से कोई भी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है जिस पर किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने काकोरी थाना के प्रभारी निरीक्षक से दूरभाष पर वार्ता कर परिजनों की पीड़ा बताई थाना काकोरी के प्रभारी निरीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज की कॉपी व्हाट्सएप से तुरंत उपलब्ध करा दी परिजनों को किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा कि आप पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद के क्षेत्र के हैं आपके दुख में श्री जितिन प्रसाद आपके साथ हैं आपकी लखनऊ के किसी भी प्रकार की दुर्घटना की कोई भी कानूनी प्रक्रिया में हर संभव मदद की जाएगी।