नदी में डुबने वाले के परिवार को 4 लाख रुपए का प्रमाण पत्र सौंपा।

पीलीभीत।विकासखंड बरखेड़ा के ग्राम पंचायत जगतपुर रामनगर निवासी संजीव कुमार वर्मा की मृत्यु माला नदी में डूबने के कारण हो गयी थी। शनिवार को बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने उनके घर पहुंचकर उनकी माता जी व भाई एवं अन्य परिवारजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त कीं व दुःख साझा किया।साथ ही संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर आर्थिक सहायता के तौर पर 4 लाख परिवार के खाते में हस्तांतरित करवाकर प्रमाणपत्र सौंपा।
इस अवसर पर SDM बीसलपुर सहित प्यारेलाल कश्यप, ग्राम प्रधान कुन्दनलाल ,सोमपाल वर्मा एवं।अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।