पीलीभीत में फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने ड्रोन कैमरा चलाने की अनुमति के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया, लखनऊ में होने वाली फोटो वीडियो एक्सपो के पोस्टर का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया विमो

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत में फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने ड्रोन कैमरा चलाने की अनुमति के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया,
लखनऊ में होने वाली फोटो वीडियो एक्सपो के पोस्टर का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया विमोचन


पीलीभीत। फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश कि जनपद शाखा की ओर से ड्रोन कैमरा की उपयोग पर लगे प्रतिबंध से राहत प्रदान करने के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह को सौंपा गया। इस मौके पर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने लखनऊ में 19 से 21 सितंबर को होने वाले फोटो वीडियो एक्सपो के पोस्टर का भी विमोचन भाजपा जिला अध्यक्ष से करवाया।
भाजपा जिला अध्यक्ष को दिए गए ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई की विवाह समारोह, मैरिज हॉल, निजी आयोजन में पंजीकृत फोटोग्राफर को निर्धारित नियमों और सुरक्षा मानवता का पालन करते हुए ड्रोन के उपयोग करने की अनुमति दी जाए। ड्रोन के संचालन के लिए सरकार की ओर से स्पष्ट दिशा निर्देश और अनुभूति की प्रक्रिया तय की जाए। इस प्रतिबंध से प्रभावित फोटोग्राफरों को आजीविका के संकट से राहत प्रदान की जाए। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से कहा गया कि उनकी इस पहल से प्रदेश के हजारों फोटोग्राफरों परिवारों को मदद मिलेगी और आधुनिक फोटोग्राफी की सेवाएं सुचारू रूप से जारी रह सकेंगी। पिछले दिनों प्रदेश में ड्रोन कैमरा के संचालन पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद प्रदेश के हजारों फोटोग्राफरों की आजीविका प्रभावित हुई है और ग्राहकों की मांग भी पूरी नहीं हो पा रही है। भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने कहा कि वे फोटोग्राफरों की समस्या को प्रदेश स्तर पर रखेंगे और समस्या का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने जनपद के फोटोग्राफर्स के साथ लखनऊ में 19 से 21 सितंबर को होने वाले फोटो वीडियो एक्सपो के पोस्टर का विमोचन भी किया।
जइस मौके पर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन पीलीभीत के संरक्षक महेंद्र सरीन, नफीस अहमद, अध्यक्ष दिलीप थापर, सचिव अंशुल गौड़, कोषाध्यक्ष लवित सोहल, संगठन मंत्री मनीष भारद्वाज, मीडिया प्रभारी साकेत सक्सेना, प्रवेश कुमार, राहुल राठौर, अजीत कुमार, रवि राठौर, सुनील कुमार, करन सिंह,जयप्रकाश, विभांशु,चंद्र प्रकाश, अंकुर लोधी, हरिओम वर्मा,संतोष राठौड़,शकील राज, अक्षत राजपूत, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, अजय पाल,दिनेश कुमार, जितेंद्र कुशवाहा, देवेश वर्मा, रोहित सैनी, राहुल गुप्ता, प्रियांशु शर्मा,अफसर इंडिया, राकेश कुमार वर्मा, पप्पू वर्मा,अनुज कुमार, पवन कुमार,विनय कुमार, बबलू सिंह, सचिन कुमार, आदि फोटोग्राफर मौजूद रहे।