चंद्रशेखर कृषक उप समिति की बैठक में केवीके प्रभारी साधना वैश ने किसानों को भेजा आमंत्रण

प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र , थरियांव , फतेहपुर साधना वैश ने किसानों के लिए सूचना जारी करते हुए कहा कि आप सभी किसान भाइयों को सूचित करना है कि 15 सितंबर-2025 को प्रात: 11.0 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव ,फतेहपुर के सभागार में चंद्रशेखर कृषक उप समिति की बैठक होगी जिसमें कृषक वैज्ञानिक संवाद होगा आप सादर आमंत्रित है ।इस बैठक में जिले के आला अधिकारियों और तमाम प्रगतिशील किसानों के पहुचनें की आशा है।