प्यास गांव में देवहा नदी के कृषि भूमि कटान रोकने को पक्का तटबंध बनाने के केंद्रीय राज्यमंत्री ने दिए निर्देश - देवस्वरूप पटेल।

पीलीभीत के ग्राम प्यास में बाढ़ से देवहा नदी के कृषि भूमि के अत्यधिक कटान से परेशान ग्रामीणों ने अपनी समस्या ग्राम नावकुड़ पहुंचने पर पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद को दिनांक 11 सितंबर को सामूहिक रूप से लिख कर समस्या बताई थी जिस पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीजितिन प्रसाद ने प्यास गांव में हो रहे देवहा नदी के कटान को रोकने को पक्के तटबंध बनाने के लिए बाढ़ खंड के अधिकारियों को जल्द सर्वे कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए सर्वे में बाढ़ खंड के सर्वियर के साथ ग्राम प्यास में किसान नेता देव स्वरुप पटेल सैकड़ो ग्रामीणों के साथ देवहा नदी से हो रहे कटान को मौके पर जाकर देखा जिस पर गांव के ग्राम प्रधान सहित वहां मौजूद किसानों ने बताया कि देवहा नदी गत वर्ष प्यास गांव और गोटिया कृषि भूमि को लगभग 300 मी काटते हुए प्यास एवं गोटिया की तरफ काफी करीब पहुंच गई है जिसे मौके पर बाड़ खंड के सर्वे को दिखाते हुए ग्रामीणों ने किसान नेता के साथ देवहा नदी के कटान का सर्वे कराया किसान नेता देवस्वरुप पटेल ने ग्रामीणाे को बताया कि आप सबके द्वारा देवहा नदी के कटान की समस्या को पीलीभीत सांसद श्री जितिन प्रसाद से मिलकर अवगत कराने के बाद ही जल्द यह सर्वे कराकर प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है जिससे कि यहां पर पक्के तटबंध आगामी बाढ़ से कटान रोकने को समय से बनाया जा सके देवहा नदी के प्यास गोटिया दोनों में हो रहे कटान से कृषि भूमि के नष्ट होने के साथ-साथ खरुआ से निकलकर सैजना प्यास मीरपुर होते हुए कनाकोर जाने वाला ग्रामीण मुख्य मार्ग जो दर्जन भर को जाता है वह भी प्यास गोटिया आगामी बरसात में कट जाने की पूर्ण संभावना है इसको बचाना भी जनहित में अति आवश्यक है इसके लिए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने बाढ़ खंड कृषि एवं राजस्व के अधिकारियों को 11 सितंबर को ही निर्देश दे दिए प्यास गांव में कटान को देखने के दौरान किसान नेता देव स्वरुप पटेल के साथ भानु प्रताप ग्राम प्रधान प्यास बनवारी लाल छेदा लाल करण सिंह शिवम चेतराम हर प्रसाद बनारसी दास चेतराम बदन सिंह रूप सिंह ओमपाल सिंह सोलंकी श्यामा चरण मुकेश कुमार सत्यपाल अमर सिंह नकुल सहित तमाम ग्रामीण साथ थे।