विजयादशमी शोभा यात्रा को लेकर क्षत्रिय समाज ने की हनुमान गढ़ी पर ज़रूरी बैठक।

*विजयादशमी शोभा यात्रा को लेकर क्षत्रिय समाज ने हनुमान मंदिर पर की मीटिंग।*


*संवाददाता: रमेश जादौन 🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*


अवागढ़/एटा:

जनपद एटा के नगर अवागढ़ में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री राम जानकी की शोभायात्रा के लिए क्षत्रिय समाज ने कमर कस ली है जिसमें क्षत्रिय समाज के लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप गई। जिससे सकुशल श्री रामजी की शोभायात्रा का सफलता पूर्वक आयोजन हो सके।
मेले का अध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह बना साहब को बनाया गया है और पूजा पाठ की जिम्मेदारी हरपाल सिंह उर्फ गट्टू सिंह बबलू ठाकुर को सौंपी गई है।

शोभा यात्रा के लिए आयोजित मीटिंग में तय किया गया कि क्षत्रिय समाज के बुजुर्ग व्यक्तियों को साफा बांधकर सम्मानित किया जाएगा और शेष युवा वर्ग कार्यकर्ता बन्धु अपना साफा साथ लेकर के आएंगे। पूजा पाठ हवन आदि विधि विधान पूर्वक होने के बाद में श्री राम जानकी दरबार को नगर में भ्रमण कराया जाएगा। शोभायात्रा 2 अक्टूबर को हनुमान गढ़ी से प्रारम्भ होगी और पूरे नगर में घूमेगी। यह जानकारी भारतीय किसान यूनियन किसान के राष्ट्रीय महासचिव शिव प्रताप सिंह अंशू ठाकुर ने दी है।

बैठक में मुख्य रूप से अनिल प्रताप सिंह बना साहब, धर्मपाल सिंह टुल्लन ठाकुर, शिव प्रताप सिंह अंशू ठाकुर, प्रवेन्द्र प्रताप सिंह, नागेन्द्र प्रताप सिंह नीटू ठाकुर, ओम प्रताप सिंह, वरुण प्रताप सिंह, सन्नी ठाकुर, जतिन सिंह के अलावा अन्य कई लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।