हरदोई में धूमधाम से निकली पठकाना रामलीला की शिव बारात, शोभा यात्रा में मनमोहक झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र, 9 दशक पुरानी है परंपरा

हरदोई। शाहाबाद नगर की सुप्रसिद्ध पठकाना रामलीला मेला की शिव बारात शोभा यात्रा शुक्रवार देर रात पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ निकाली गई। नगर पालिका परिषद से शुभारंभ हुई यह शोभा यात्रा गाजे-बाजे और भव्य झांकियों के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुज़री। इस दौरान कस्बे और आसपास के क्षेत्रों से आए दर्शकों की भारी भीड़ सड़कों के दोनों ओर उमड़ पड़ी।
करीब नौ दशक पुरानी इस परंपरा के तहत दूल्हे रूपी भगवान शिव की बारात का आरंभ नगर पालिका के सामने तिलक और आरती उतारकर किया गया। शोभा यात्रा में जहां आकर्षक झांकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, वहीं शिव के गण भूत-प्रेत, पिशाच और गंधर्व के रूप में सजे कलाकारों ने शोभा बढ़ाई। बारात स्टेट बैंक, घास मंडी तिराहा, राष्ट्रपिता स्कूल, बड़ी बाजार, घंटाघर, सर्राफा बाजार, चौक और बाला जी मंदिर होते हुए सरदार गंज चौकी तक पहुंचकर सम्पन्न हुई।
मेला अध्यक्ष संजय मिश्रा बबलू, मंत्री ऋषि मिश्रा, महामंत्री अनमोल गुप्ता, व्यवस्थापक मधुप मिश्रा, अनुराग, पुष्पेंद्र मिश्रा, संजू पंडित, सर्वेश मिश्रा, रामजी तिवारी, ललित मोहन मिश्रा और अरुण अग्निहोत्री ने शोभायात्रा की व्यवस्थाओं में अहम भूमिका निभाई। मेला अध्यक्ष बबलू मिश्रा के दरवाजे पर बारातियों का स्वागत कर उन्हें स्वल्पाहार कराया गया।
शोभायात्रा के दौरान कई स्थानों पर महिलाओं और बच्चों ने झांकियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पूरी यात्रा के दौरान कोतवाली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी। मेला मीडिया प्रभारी ओमदेव दीक्षित ने बताया कि इस ऐतिहासिक परंपरा को भव्यता और श्रद्धा के साथ आगे भी जारी रखा जाएगा।