किसान नेता देवस्वरूप पटेल के नेतृत्व में टिकरी कटकवारा पुरैना केंद्रीय राज्यमंत्री का किया भव्य स्वागत।

बीसलपुर क्षेत्र के टिकरी कटकवारा पुरैना में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद एमएलसी डॉक्टर सुधीर गुप्ता भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह के पहुंचने पर किसान नेता देव स्वरूप पटेल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भव्य स्वागत जगहजगह किया पुरैना में नेटवर्क की समस्या एवं गन्ना भुगतान की बजाज चीनी मिल से गांव के हरीश गंगवार सुभाष कुमार सिमरा अकबरगंज पुरैना गांव के ही अपना दल एस के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश गंगवार पूर्व प्रधान देवेंद्र कुमार गंगवार राजेंद्र प्रसाद मंगली प्रसाद वर्मा राजेंद्र भारती रविंदर गंगवार अलहित नत्थू लाल मनविंदर सिंह भजन लाल वीरपाल वर्मा सर्वेश वर्मा दिनेश गंगवार इंद्रपाल गंगवार राजू गंगवार प्रधान महेश चंद्र मिश्रा सहित तमाम ग्रामीणों ने जो समस्या केंद्रीय राज्य मंत्री को बताई उनका तत्काल समाधान करने को श्री जितिन प्रसाद केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर निर्देश देकर उनको तत्काल समाधान करने के लिए कहा जिस पर कटकवारा पुरैना गांव के मजदूर किसानों ने पीलीभीत सांसद श्रीजितिन प्रसाद का आभार व्यक्त किया।