जोधपुर डिस्कॉम का बड़ा एक्शन, कई जगह पकड़ी बिजली चोरी, लगाया लाखों का जुर्माना

श्रीगंगानगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि जोधपुर डिस्कॉम की सतर्कता (विजिलेंस) टीम ने श्रीकरणपुर में अचानक जांच अभियान चलाया है।

इस अभियान का नेतृत्व AEN बिश्वजीत और JEN अवतार सिंह कर रहे हैं। टीम ने श्रीकरणपुर के कच्ची थेड़ी, वार्ड 9 और वार्ड 10 सहित आसपास के इलाकों में बिजली चोरी पकड़ने के लिए यह कार्रवाई की।

अभी तक की जांच में 7 घरों में बिजली की चोरी पकड़ी गई है, जिसके बाद जोधपुर डिस्कॉम ने उन पर करीब ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। विजिलेंस की दो टीमों ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है और अभी भी श्रीकरणपुर क्षेत्र में उनका तलाशी अभियान जारी है।