पीलीभीत के कनाकोर सिद्ध बाबा मेले में आयोजित दंगल में पहुंच रहे हैं नामी पहलवान,पहलवानों की कुश्ती देखकर दांतों तले दर्शक दवा रहे हैं उंगलियां।

पीलीभीत के कनाकोर सिद्ध बाबा मेले में पहुंच रहे हैं नामी पहलवान,पहलवानों की कुश्ती देखकर दांतों तले दर्शक दवा रहे हैं उंगलियां।

पार्किंग ठेकेदारों ने सड़क पर कब्जा कर पार्किंग के नाम पर अवैध रूप से मोटरसाइकिलों से की अवैध रूप से वसूली।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कनाकोर में आयोजित सिद्ध बाबा मेले में उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से नामी गिरामी पहलवान मेले के दंगल में पहुंच रहे हैं,वहीं दर्शक पहलवानों की कुश्ती को देखकर अपनी उंगलियां दातों के तले दबा रहे हैं।एक से बढ़कर एक कुश्ती हो रही हैं।मेले में चाट पकौड़ी और मिठाई की दुकान पर भारी भीड़ देखी जा रही हैं।ग्राम प्रधान रक्षपाल गंगवार के द्वारा बताया गया है यह मेला प्राचीन सिद्ध बाबा स्थान पर वर्षों से लगाया जा रहा है। मेले में आयोजित दंगल में दूर दराज से पहलवान आ रहे हैं। दंगल में उपस्थित दर्शक भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं।