कासगंज यातायात पुलिस का "नो हेलमेट, नो फ्यूल" अभियान तेज, 183 वाहन चालकों का चालान 

कासगंज। प्रदेश स्तर पर चल रहे "नो हेलमेट, नो फ्यूल" विशेष अभियान के तहत यातायात पुलिस कासगंज द्वारा गुरुवार को जनपद में सख्ती से कार्रवाई करते हुए 183 वाहन चालकों का चालान किया गया। यह अभियान 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा।

पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के पर्यवेक्षण में इस अभियान को चलाया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में प्रभारी यातायात लक्ष्मण सिंह की टीम ने जनपद के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर जागरूकता अभियान चलाया और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।

टीम ने एसआर पेट्रोल पंप गंजडुण्डवारा रोड, सुधीर फिलिंग स्टेशन एटा रोड और वीके फ्यूल सेंटर गंजडुण्डवारा रोड पर दो पहिया वाहन चालकों को संबोधित करते हुए बताया कि जनपद में "नो हेलमेट, नो फ्यूल" की रणनीति को लागू किया गया है ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाकर लोगों के जीवन की रक्षा की जा सके।

इस अभियान के तहत जनपद के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हेलमेट के बिना आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दें। साथ ही, पंप परिसर में "नो हेलमेट, नो फ्यूल" और "आपका जीवन है अनमोल" जैसे बैनर-होर्डिंग लगाए जाएं तथा सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से सक्रिय रखें।

यातायात पुलिस का कहना है कि उनका उद्देश्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अभियान का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।