जिला प्रमुख उपचुनाव सम्पन्न, कांग्रेस ने जीत की दर्ज

श्रीगंगानगर जिला प्रमुख के उप चुनाव में कांग्रेस के दुल्ला राम इंदलिया ने जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा की प्रत्याशी निर्मला को हराया।

मुख्य बिंदु:
विजेता: दुल्ला राम इंदलिया (कांग्रेस)
हारे हुए प्रत्याशी: निर्मला (भाजपा)
मतदान: दुल्ला राम इंदलिया को 26 वोट मिले, जबकि निर्मला को 5 वोट।
मौजूद नेता: इस जीत के दौरान श्रीगंगानगर सांसद कुलदीप इंदोरा, श्रीकरणपुर विधायक रुपिंद्र सिंह रूबी कुन्नर, कांग्रेस प्रभारी जियाउर रहमान, रायसिंहनगर विधायक सोहनलाल, जिलाध्यक्ष अंकुर मिगलानी और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
माहौल: इस जीत के बाद कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है।