Kanpur-साढ़ दबंगों ने युवक को लाठी डण्डों से जम के पीटा.....

साढ़-बाईक का तोर तोड़ने से मने करने पर युवक को लाठी डण्डों से पीटा.......

:-साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव चौकी के कन्हरा गांव की घटना....

भीतरगांव। जनपद कानपुर नगर के साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव पुलिस चौकी के अंतर्गत कन्हरा गांव मे शाम लगभग सात बजे कुछ लोग मन्दिर मे बैठे थे तभी वहा एक व्यक्ति की बाईक खड़ी थी जिसका वायर गांव के ही दबंग ब्यक्ति ने तोड़ना सुरू किया तो बाईक मालिक ने इसका विरोध किया परंतु आरोपी दबंग ने बाईक का वायर तोड़ दिया और साथ ही बाईक मालिक को गाली गलौज करते हुए मार पीट करने लगा जिसमे युवक का शर फट गया और सरीर मे अन्य गम्भीर चोटें आयी है।
जानकारी के अनुसार कन्हरा गांव निवासी विजय लक्ष्मी साहू पत्नी रवि कुमार साहू ने साढ़ थाना मे प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि शाम लगभग सात बजे गांव के कुछ लोग मन्दिर मे बैठे थे वहीं पर हमारा देवर सूरज साहू भी अपनी बाईक लिए बैठा था तभी किसी बात को लेकर गांव के ही मयंक उर्फ शिव सिंह पुत्र शुघर सिंह ने हमारे देवर से सराब लाने के लिए बाईक मांगी तो उसने सराब लाने के लिए देने से मना कर दिया तो मयंक ने बाईक मे तोड़-फोड़ करने लगा जिसका हमारे देवर ने विरोध किया तो मयंक गाली गलौज करते हुए लाठी डण्डो से सूरज साहू के साथ मार पीट सुरू कर दी मयंक अपराधी प्रवत्ति का व्यक्ति है इस लिए किसी ने सूरज साहू को बचाया भी नही साथा ही अंत मे रिपोर्ट करने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से चला गया मेरे द्वारा साढ़ थाने मे प्रार्थना पत्र देने पर पुलिस ने तुरंत मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी भीतरगांव भेजा था जहां से उपचार करा कर पुलिस ने वापस कर दिया और आज के लिए बुलाया था परंतु आज स्कूल बस पलट जाने के कारण हमे अगले दिन आने की बात कह कर वापस कर दिया है जब कि अभी तक पुलिस ने मुकदमा पंजीक्रत नही किया है।