Kanpur-साढ़ थाना क्षेत्र के कानपुर रोड पर बने एक स्कूल की छात्रा के साथ छेड़-छाड़ के बाद हुआ खेल.......

साढ़- सत्तर वर्षीय बुजुर्ग पर झूठा लगाया छेड़-छाड़ का आरोप........

:-स्कूल जाते समय प्रेमी युवक के साथ देख बुजुर्ग सहित गांव के चार अज्ञात लड़कों ने किया था विरोध.....

भीतरगांव। जनपद कानपुर नगर के साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी क्षेत्र के एक कानपुर रोड के स्कूल मे स्थिति सीपीसीके इण्टर कालेज मे पढ़ने जाती थी प्रति दिनो की तरह मंगलवार को शुबह भी वह घर से स्कूल के लिए निकली थी जिसने अपनी साईकिल साढ़ चौराहे मे खड़ी करते हुए एक हम उम्र युवक के साथ बैठ कर बेहटा गांव से होते हुए जा रही थी जिसे बेहटा गांव के कुछ लड़के बुजुर्ग यह सब नौटंकी आए दिन देखते रहते थे जिसके फल स्वरूप मंगलवार को शुबह एक बुजुर्ग और गांव के चार-पांच लड़कों ने सबसे पहले रोक कर लड़की और लड़का से पूंछ तांछ करने लगे तब तक वहां पर ग्रामीणों की सैकड़ों की भीड़ एकत्रित हो गयी तभी कुंदौली से बेहटा होकर गम्भीरपुर जा रहे एक वैन चालक ने बताया कि यह लड़की तो हमारे गांव की है तो सभी ग्रामीणों ने एक मत होकर लड़की को उसी वैन मे बिठा दिया और लड़के को कुछ लप्पड़ खप्पड़ कर दिए वैन चालक लड़की को ज्वाला देवी मन्दिर के पास लाकर उतार दिया और अपने स्कूल वैन लेकर चला गया लड़की कुछ देर बाद अपने घर पहुंच गयी पूरा दिन मामला शांत बना रहा जैसे जैसे दोपहर हुई मामला तूल पकड़ने लगा तो लड़की के परिजन स्कूल पहुच कर पूरी घटना बताई।
बस यही से मामला पूरी तरह उल्टा हो गया ग्रामीणों के अनुसार आरोपी युवक इण्टर कालेज के प्रवंधक के परिवार का था इसी लिए लड़की व उसके परिजनों को तोते की तरह पढ़ा कर सत्तर वर्षीय बुजुर्ग के नाम छेड़ छाड़ का प्रार्थना पत्र दिलवा दिया जिसमे चार युवक अज्ञात भी दर्शाए गए, इधर लड़की ऐसा ही चाहती भी थी क्यों कि उसके युवक से प्रेम सम्बंध थे परंतु लड़की के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र मे इतने झोल थे कि कोई बात हजम ही नही हो रही थी लड़की के साईकिल का साढ़ मे खड़ा होना, कुंदौली जाने के लिए सीधे रास्ते के बजाए बेहटा होकर जाना, लड़का कुंदौली गांव का था जिसका कहना था कि उसकी बहन भी लड़की के साथ पढ़ती है उसका साथ मे न होना इस तरह इस मामले मे चलनी जैसे बहत्तर छेद नजर आ रहे थे परंतु कुछ भी हो पर एक सत्तर वर्षीय का मान हान तो हो ही गया।