दियोरिया बीसलपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा मां बेटे और पोते की मौत।

सामने से आ रहे वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा। तीन की मौत
वीर सिंह पुर चौराहे पर हुआ हादसा।
दियोरिया कला। मानपुर की तरफ से आ रहे वाहन ने वीर सिंह पुर चौराहे पर मानपुर की तरफ जा रही बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तमाम भीड़ जमा हो गई घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि थाना पुवायां के गांव बड़ागांव टिकुलिया निवासी प्रवीन अपनी मां सुशीला देवी बेटे यश कुमार के साथ दियोरिया थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया राधे से अपनी बहन के यहां किसी कार्यक्रम में आए हुए थे जो कि अपने घर अपनी मां सुशीला देवी बेटे यश कुमार के साथ बाइक से लौट रहे थे जैसे ही बह बिहारी पुर हीरा से आगे वीर सिंह पुर चौराहे पर पहुंचे तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई तब तक टक्कर मारने वाला वाहन लेकर फरार हो गया घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल दिगंबर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तब तक तीनों घायलों की मौत हो गई जिसमें प्रवीन कुमार -30 वर्ष, सुशीला देवी -60वर्ष,यश कुमार -12 वर्ष शामिल हैं।
पुलिस ने घटना को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।