हरदोई के बिलग्राम में उर्स वाहिदी तैय्यबी ताहिरी की तैयारियां पूरी, 12 से 14 सितंबर तक होंगे आयोजन, कुल शरीफ और दुआ के बाद होगा समापन

हरदोई। बिलग्राम कस्बे की मशहूर बड़ी दरगाह मोहल्ला सुल्हाड़ा में तीन दिवसीय सालाना उर्स वाहिदी तैय्यबी ताहिरी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह आयोजन 12 से 14 सितंबर तक धूमधाम से संपन्न होगा।
उर्स के पहले दिन 12 सितंबर की रात ऑल इंडिया मुशायरा आयोजित होगा, जिसमें देशभर के नामचीन शायर अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 13 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सेमिनार होगा। इसके बाद नमाज-ए-असर के बाद शाम 5 बजे चादर शरीफ का जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस दरगाह से शुरू होकर पंडित जी गली, पीपल चौराहा होते हुए वापस दरगाह पर समाप्त होगा। रात में नमाज-ए-ईशा के बाद वाहिदी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।
14 सितंबर को नमाज-ए-फजर के बाद कुरआन ख्वानी होगी। इसके बाद दिन में 1:40 बजे कुल शरीफ का आयोजन किया जाएगा और मुल्क की सलामती, अमन-चैन और खुशहाली के लिए दुआ की जाएगी।
यह पूरा कार्यक्रम दरगाह के सज्जादा नशीन मीर सैय्यद मौलाना हज़रत सुहैल मियां क़ादरी की सरपरस्ती में आयोजित किया जाएगा। आयोजन की जानकारी कारी अबुल हसन वाहिदी ने दी।
स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले अकीदतमंदों में भी इस उर्स को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। दरगाह क्षेत्र को सजाया जा रहा है और प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं।