केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने पूरनपुर में शारदा नदी से हुए फसलों के नुकसान का किया निरीक्षण।

पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद ने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में विधानसभा क्षेत्र पूरनपुर तहसील कलीनगर एवं पूरनपुर के शारदा किनारे अत्यधिक बाढ़ प्रभावित गांवों में बाढ़ से हुए अत्यधिक कटान बाढ़ से हुई फसलों के नुकसान का निरीक्षण कर बाढ़ प्रभावितों को जनसंवाद कर मौके पर जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देकर समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश दिए उत्तराखंड के मेला घाट से निकलने वाला मार्ग जो पीलीभीत उत्तराखंड की सीमावर्ती गांव बंदर बोझ सुंदर नगर बूंदी भूड़ महाराजपुर नगरिया खुर्द कला आदि गांव होकर एसएसबी कैंप बाइफर केसन तक आने वाले मार्ग को अभिलंब नवीनीकरण करने के निर्देश दिए शारदा नदी पर इस क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों द्वारा एक बांध का निर्माण करने की समस्या रखी जिस पर बाड़खण्ड सिंचाई के अधिकारियों को केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने अभिलंब सर्वे कर प्रस्ताव बनाने को शासन में भेजने एवं उनकाे स्वयं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए महाराजपुर में छात्रा ने इंटर कॉलेज में टीचरों की संख्या कम होने की समस्या बताई जिस पर श्री जितिन प्रसाद ने मौके पर मौजूद डीआईओएस से समस्या का समाधान करने को कहा साथी उन्होंने अपने मंत्रालय के अधिकारी से उत्तर प्रदेश शासन में माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाब देवी के यहां से टीचरों की नियुक्ति कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए ग्राम नगरिया खुर्द में बिजली एवं फसलों के ख़राब होने की समस्या को जन संवाद कार्यक्रम में बाढ़ पीड़ित ने बताया जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था सुचारु करने फसलों का 2 दिन में सर्वे कराकर उप जिलाधिकारी पूरनपुर एवं उप जिलाधिकारी जिला कली नगर का जल्द मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए श्री जितिन प्रसाद ने बाढ़ पीड़ितों को संबोधित करते हुए कहा यह क्षेत्र उत्तराखंड और पीलीभीत का सीमावर्ती क्षेत्र है यह शारदा नदी के किनारे प्राकृतिक सुंदरता से हरा भरा क्षेत्र है इस क्षेत्र को पर्यटकाे के लिए बहुत बड़ा और सुंदर पर्यटक स्थल बनायेगे जिससे यहां रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके क्षेत्र में समस्याओं का भी समाधान हो श्री जितिन प्रसाद ने बाढ़ पीड़ितों के बीच अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि हम खोखली घोषणा करने नहीं आए हमें क्षेत्र को विकसित बनाना है मेरा संकल्प है की पीलीभीत के सीमावर्ती क्षेत्र में भी सभी सुविधाएं उपलब्ध करा सकूं इसके लिए सबको थोड़ा समय देना होगा निश्चित तौर पर पीलीभीत को विकसित करके रहूंगा अपने संबोधन बूंदीभूड़ में बाढ़ पीड़ितों के मध्य अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा की जनता की समस्याओं का तत्परता से निदान हो मंत्री विधायक सांसद सभी जनता की बदौलत हैं और जनता के लिए उनके दुख दर्द दूर करने को समस्या निपटाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा ग्राम महाराजपुर में पिछले माह बिजली के करंट से वहां के प्रधान श्री अर्जुन मंडल के निधन पर भी उनके पारिवारिक जनों से मिलने उनके आवास पर केंद्रीय मंत्री पहुंचे बाड़ प्रभावित क्षेत्र में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद के साथ पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान पूरनपुर ब्लाक प्रमुख अपूर्व सिंह भाजपा पूरनपुर के विधानसभा संयोजक अनुराग अग्निहोत्री विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान क्षेत्रीय भाजपा के समस्त मंडल अध्यक्ष महामंत्री बूथ अध्यक्ष गांव के प्रधान सहित सभी

अधिकारी साथ थे कार्यक्रमों का संचालन किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने किया।