हत्या या आत्महत्या - संदिग्ध परिस्थिति में वृद्ध की मौत,

संदिग्ध परिस्थिति में वृद्ध की मौत,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/इलिया- थाना क्षेत्र के खरौझा गांव में रविवार की भोर पहाड़ पर एक पेड़ पर एक 60 वर्षीय वृद्ध का फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला जहां फंदे पर वृद्ध को लटकता हुआ देखकर परिवार के लोग आवाक रह गए और शोर मचाया तभी आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई जहां ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना इलिया थाने को दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इलिया थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वह अगली कार्रवाई में जुट गए

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खरौझा गांव में गांव निवासी बिहारी पुत्र देवेंद्र 60 वर्ष का शव पास के पहाड़ पर एक पेड़ से फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया जोकि वृद्ध युवक का पैर जमीन पर फैला हुआ था जिसको देखकर घर के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल इलिया थाने पर दिया जहां ग्रामीणों की सूचना पाकर फोर्स के साथ थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी घटना स्थल पर पहुंच गये और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए

उक्त मामले के बाबत थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी ने बताया कि पहाड पर एक पेड़ से फांसी के फंदे से लटकता हुआ एक वृद्ध का शव पहाड़ पर पाया गया जिसका पैर जमीन पर पसरा हुआ था इससे माना जा रहा है युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा