उच्च प्राथमिक विद्यालय इसौली में महिला शिक्षामित्र ने की आत्महत्या की कोशिश।

*उच्च प्राथमिक विद्यालय इसौली में महिला शिक्षामित्र ने की आत्महत्या की कोशिश।*


*संवाददाता: रमेश जादौन 🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*


जलेसर/एटा:

सकरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत इसौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय इसौली में शिक्षामित्र हैप्पी चौहान पत्नी विनोद तोमर निवासी बोर्रा कलां ने आज दिनांक 10/09/2025 दिन बुधवार सुबह लगभग आठ बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय इसौली के कार्यालय कक्ष में आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन सहकर्मी शिक्षकों ने देख लिया और समय रहते हैप्पी चौहान को आत्महत्या करने से बचा लिया। सूचना मिलते ही सकरौली थाना प्रभारी सीमा त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई हैं। विद्यालय में मौजूद ग्रामीणों ने बताया है कि प्रधानाचार्य उषा मिश्रा और शिक्षक शिक्षिकाओं में आए दिन झगड़े होते रहते हैं जिसके कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित होती है। उच्च प्राथमिक विद्यालय इसौली के कार्यालय में धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है और सभी रजिस्टरों में आग लगने के कारण रजिस्टर स्वाहा हो चुके हैं। आत्महत्या की कोशिश करने वाली शिक्षामित्र हैप्पी चौहान की पहनी हुई साड़ी भी झुलस गई है। उच्च प्राथमिक विद्यालय इसौली में तैनात शिक्षामित्र हैप्पी चौहान ने बताया है कि मुझे प्रधानाचार्य उषा मिश्रा द्वारा छोटी छोटी बातों पर आएदिन प्रताड़ित किया जाता है और मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। दस बीस मिनट लेट होने पर भी₹50 का फाइन लगा दिया जाता है और रजिस्टर में साइन नहीं करने दिए जाते हैं। आत्महत्या करने वाली शिक्षामित्र हैप्पी चौहान ने बताया है कि सिर्फ अकेली मैं ही नहीं पूरा विद्यालय स्टाफ प्रधानाचार्य उषा मिश्रा की प्रताड़नाओं से परेशान है। यह प्रधानाचार्य पूरे विद्यालय स्टाफ का शोषण करती हैं और इसौली गांव की ही मूल निवासी हैं इसलिए बाहर से आने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को इनकी प्रताड़ना का विरोध करने की हिम्मत नहीं होती है। यह पिछले 20 वर्षों से लगातार प्राथमिक विद्यालय इसौली में ही पोस्टेड हैं इनका आज तक कोई स्थानांतरण नहीं हुआ है। ख़बर में नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर कुछ शिक्षक शिक्षिकाओं ने दबी ज़ुबान प्रधानाचार्य ऊषा मिश्रा की प्रताड़नाओं को स्वीकार किया है और ग्रामीणों ने बताया है कि ऊषा मिश्रा का अध्यापकों और अभिभावकों के प्रति व्यवहार बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। विद्यालय स्टाफ में आएदिन झगड़े होते रहते हैं जिसके चलते स्कूली बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।प्रधानाचार्य ऊषा मिश्रा की प्रताड़ना से तंग आकर ही आज मैंने विद्यालय के कार्यालय में आत्महत्या जैसा जघन्य अपराध करने का कदम उठाया है। सभी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षामित्र द्वारा आत्महत्या करने के प्रकरण से अवगत करा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर प्रधानाचार्य ऊषा मिश्रा का कहना है कि शिक्षामित्र हैप्पी चौहान से हमारा कोई लेना देना नहीं है। शिक्षामित्र हैप्पी चौहान ने विद्यालय कार्यालय में क्यों आत्महत्या करने की कोशिश की है मुझे नहीं पता है। प्रधानाचार्य ऊषा मिश्रा ने मीडिया को बयान देने के दौरान क्लास में बैठे छात्र छात्राओं से भी कैमरे के सामने कहलवाया है कि ऊषा मिश्रा विद्यालय समय से आती हैं और हैप्पी चौहान देर से स्कूल पहुंचती हैं। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी जलेसर ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।