एसपी डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में श्रीगंगानगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

श्रीगंगानगर की एसपी डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में पुलिस ने आज सुबह कई जगहों पर गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई संगठित अपराधों (Organized Crime) में लेन-देन के संबंध में की गई है।

मुख्य बातें:.....

लॉरेंस बिश्नोई का घर: पुलिस की एक टीम ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पंजाब स्थित गांव दुतावाली वाले घर पर दबिश दी।

रोहित गोदारा का घर: बीकानेर के कालू थाना क्षेत्र में गैंगस्टर रोहित गोदारा के घर पर भी पुलिस पहुंची।

अन्य जगहें: इसके अलावा, अमित पंडित के गांव 15Z स्थित घर और कार्तिक जाखड़ व विशाल पचार के ठिकानों पर भी दबिश दी गई।

यह छापेमारी संगठित अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।