हरदोई पुलिस ने 24 घंटे में लूट की घटना का किया पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार, 4 मोटरसाइकिल और असलहे बरामद

हरदोई। सवायजपुर थाना क्षेत्र के निकट सराय राघव पुलिया पर 07 सितंबर को हुई लूट-छिनैती की वारदात में तेज़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अगले दिन आरोपियों को दबोच लिया। वादी श्याममोहन सिंह ने शिकायत में कहा था कि वह पाली से अपने गांव नगला प्रह्लादपुर लौट रहे थे, तभी चार मोटरसाइकिल सवार आरोपियों ने तमंचा दिखाकर उनकी बाइक व मोबाइल छीन लिए और भाग गए।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सवायजपुर की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें संदीप पुत्र राधेश्याम (ग्राम मेंढ़ुआ थाना कोतवाली देहात), विवेक कुमार पुत्र पप्पू (ददऊ, थाना सेहरामऊ, शाहजहांपुर), अवनीश पुत्र सुरेन्द्र (ग्राम चटियापुर थाना मंझिला), शिवेन्द्र पुत्र कौशलेन्द्र (ग्राम मेंढ़ुआ थाना कोतवाली देहात), अमित पुत्र सुरेन्द्र व रवि पुत्र राजेन्द्र प्रसाद (दोनों ग्राम धरसेन्द्रा, कुर्सी जनपद बाराबंकी) शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से चार मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, पांच तमंचे (.315 बोर) व सात जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।
प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे 07.09.2025 को सराय राघव पुलिया के पास से एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल व मोबाइल छीनकर भाग निकले थे। साथ ही पता चला कि बरामद मोटरसाइकिलों में से एक चोरी कर लाई गई थी जबकि अन्य दो छीन कर लाई गई थी। थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार और क्षेत्राधिकारी हरपालपुर मामले में गहन जांच कर रहे हैं।
आरोपियों के पास से बरामद हरियाणा की मोटरसाइकिलें, अंतर्जनपदीय पते और हथियारों की मौजूदगी दर्शाती है कि यह एक संगठित गिरोह द्वारा संचालित सक्रिय गिरोह की कार्यवाही थी जो सीमावर्ती क्षेत्रों में गतिशील है। सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।