जन्माष्टमी मेले में मेला कमेटी द्वारा अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

पूरनपुर,पीलीभीत। हर वर्ष की तरह इस बार भी सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गाँव पिपरा मुंजप्ता में कमेटी द्वारा जन्माष्टमी मेले का आयोजन बड़े ही धूम धाम से किया जा रहा है। अच्छे अंक प्राप्त करने वाले गाँव के छात्र-छात्राओं को पुरुष्कार देकर मेला कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया।विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत पिपरा मुजप्ता में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट 2024-25 परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होने वाले विवेक शर्मा,कृतिका कुशवाहा आकाश,वाल्मीकि,अंजली दीक्षित,पुष्पेंद्र शर्मा आदि छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस पहल की शुरुआत एक वर्ष पूर्व की गई थी। उसी को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले में छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस सराहनीय कार्य की शुरुआत पिपरा मुंजप्ता के ग्राम प्रधान विनोद कुमार प्रजापति,अमन कीर्तन शुक्ला,रामसिंह राठौर,सत्यदेव कुशवाहा,अभिषेक शर्मा(गोलू शर्मा),मंजीत शर्मा,धर्मवीर वाल्मीक आदि कई लोगों के द्वारा की गई थी।आए हुए अतिथियों ने छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और मेहनत से पढ़ाई करके कामयाबी हासिल करके अपने माता पिता,गाँव व जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।पुष्पेंद्र शर्मा ने एमबीबीएस डॉक्टर बनकर अपने गांव एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।कार्यक्रम में मुनेन्द्र पाल सागर,सच्चिदानंद वर्मा, जीतेन्द्र पासवान, प्रधान विनोद कुमार प्रजापति,पूर्व प्रधान सतीश शर्मा,दिनेश राठौर,मनोज शर्मा,राजाराम,तिलक राम,फतेहचंद्र शुक्ला (लल्ला राम),शिवकुमार,वेद प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।