उर्स.ए बाबा निज़ामुद्दीन उर्फ हरदुआ वाले बाबा के कुल का हुआ समापन।

बरेली। नवाबगंज बरेली में खानकाहे आलिया निजामिया मदारिया पर उर्स.ए बाबा निज़ामुद्दीन उर्फ हरदुआ वाले बाबा के कुल का आज समापन हुआ उर्से बाबा निजामुद्दीन में दूर दराज से आए उलमाए इकराम ने हजरत निज़ामुद्दीन बाबा की ज़िंदगी पर रोशनी डाली 13 रबीउल अब्बल को बाद नमाजे ईशा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया और 14 रबीउल अब्बल को 10 बजे कुल शरीफ का आगाज हुआ मकनपुर से और मुंबई से आए उलमाओं ने बताया कि हजरत बाबा निजामुद्दीन ने लोगों को तालीम से और उन्हें अपनी रूहानियत से नवाजा बाबा निज़ामुद्दीन के उर्स में हजारों जायरीनों �ने उर्स मे शिरकत की दरगाह के सज्जादानशीन मौलाना फकरुद्दीन जाफरी अल मदारी ने हिंदुस्तान के लिये अमनो अमान की दुआ की और फिलस्तीन के मजलूम मुसलमानों के लिए कुल शरीफ में दुआ की

उर्से बाबा निजामुद्दीन में जगह जगह लंगर और सबीले लगाई गई दुआ ए कुल में मौजूद रहे दरगाह के गद्दीनशीन बाबा बदरुद्दीन मिया जाफरी मदारी, बाबा रुकुनुद्दीन जाफरी मदारी ,बाबा सैफुद्दीन जाफरी मदारी,अहमद दीन जाफरी मदारी ,तमाम दरगाह के सज्जादा नशीन मौजूद रहे।