चकिया - न्याय के लिए दर-दर भटक रही स्वंतत्रता संग्राम सेनानी की बेटी, इस मामले में चकिया एसडीएम व तहसीलदार कर रहे लापरवाही,नहीं करा रहे जांच

न्याय के लिए दर-दर भटक रही स्वंतत्रता संग्राम सेनानी की बेटी, इस मामले में चकिया एसडीएम व तहसीलदार की लापरवाही आई सामने

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चन्दौली/चकिया-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा योगी सरकार ने जहां फरमान जारी किया है कि महिलाओं व गरीबों की समस्याओं का हर हाल में निस्तारण किया जाए लेकिन �चकिया तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते योगी सरकार के आदेशों पर ग्रहण लगता दिख रहा है। �चर्चा है कि तहसीलदार चकिया ने सभी नियमों को ताक पर रख दिया है। जिसकी वजह से महिलाएं न्याय के लिए दर-दर �भटक रही हैं।
यह मामला है चकिया तहसील के बरहुआ गांव का। जहां स्वंतत्रता सेनानी की बेटी स्वामी प्यारी श्रीवास्तव जिसकी आर्थिक स्थिति खराब �है। उसे आराजी नंबर 405/ 415 बरहुआ में ग्राम सभा की जमीन आवंटित है। लेकिन गांव के एक व्यक्ति ने तहसील प्रशासन चकिया में अपनी पैठ बनाकर गरीब महिला की उस जमीन को नियम के विरुद्ध �सरकारी कर्मचारियों की सांठगांठ से भूमिधरी लोगों को दे दिया गया। जिसके कारण महिला जमीन के पट्टे को लेकर उपजिलाधिकारी चकिया समेत कोतवाली में फरियाद करते-करते थक सा गयी है। जहां पट्टे की जमीन पर जबरन कब्जा किये जाने से गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। वहीं जबरन पट्टे की जमीन पर कब्जे की बाबत 112 नम्बर डायल किया गया तब पुलिस मौके पर पहुंची। महिला ने कोतवाली में भी फरियाद लगा चुकी है। ग्राम प्रधान ने इस मामले को लेकर तहसील प्रशासन पर आरोप लगाया है कि बगैर सूचना के ही तहसील प्रशासन द्वारा पट्टा किया गया, जो पूरी तरह से गरीब महिला के साथ अन्याय है। इस बाबत जब महिला ने उपजिलाधिकारी चकिया से फरियाद लगाई तो उन्होंने तहसीलदार चकिया को बुलाकर फटकारा। फिर भी तहसीलदार चकिया ने अधिकारियों के निर्देशों को ठेंगा दिखा दिया। लोगों का कहना है कि महिला के साथ अन्याय किया जा रहा है। इसे लेकर क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त है ।