न्यू रानपुर रामलीला इस बार होगा ऐतिहासिक महंत योगी हनुमान नाथ की मेहनत एवं सरल स्वभाव से - देवस्वरूप पटेल

जनपद पीलीभीत के तहसील बीसलपुर विकासखंड बिलसंडा के ग्राम न्यूरानपुर मे प्रसिद्ध एवं प्राचीन श्री रामलीला जनपद पीलीभीत में हर वर्ष सबसे पहले होता आ रहा है न्यूरानपुर के श्री रामलीला मे आने का निमंत्रण देने स्वयं न्यूरानपुर देवस्थान के महंत श्री हनुमान नाथ जी ने पीलीभीत भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह के साथ जन प्रिय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद जी को देने आए मेला श्री रामलीला का निमंत्रण श्री हनुमान नाथ जी ने पीलीभीत जिला अध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह सहित जनपद पीलीभीत की भाजपा की पूरी टीम को निमंत्रण स्वीकार कर मेला में आने का आग्रह किया श्री हनुमान नाथ जी के निमंत्रण पर किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा की श्री हनुमान नाथ जी के सरल स्वभाव नेक नियति की बदौलत इस बार न्यूरानपुर का मेला श्री रामलीला ऐतिहासिक होगा श्री हनुमान नाथ जी न्यूरानपुर के चारों तरफ के दर्जनों गांव में स्वयं घर घर जाकर क्षेत्रीय जागरूक नागरिकों के साथ मेला में आने को सभी को निमंत्रण दिया है मेले में पहुंचकर हम सबको निश्चित तौर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन चरित्र से जो बुराइयों पर अच्छाई की जीत का मार्ग प्रशस्त करने का है वह स्थानीय कलाकारों से लीला मंचन के माध्यम से देखने को मिलेगा मेला श्री रामलीला न्यूरानपुर 7 सितंबर दिन रविवार से शुरू हो रहा है।