बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया मेडिकल कैंप 

बीसलपुर - स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में विशेष मेडिकल कैंप लगाया है और बाढ़ प्रभावित लोगों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ प्रभावित लोगों को हैजा, डायरिया, डेंगू, मलेरिया, त्वचा रोग और आई फ्लू आदि से बचाने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की हैं।

ग्राम कितनापुर, नवादिया सितारगंज में मेडिकल कैंप लगाकर डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मुफ्त दवाएं दे रहे हैं। डॉक्टर चंदन ने कहा कि बाढ़ के पानी से कई जानलेवा बीमारियां फैलने का खतरा है, जिससे बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग पहले से ही तैयारी कर रहा है।उन्होंने कहा कि साफ खड़े पानी में डेंगू मलेरिया का लार्वा पैदा न हो, इसलिए गांवों और शहरों में लगातार छिड़काव और फॉगिंग कराई जा रही है।गांव के तालाबों में गंबूजिया मछली पाई जा रही है। बाढ़ के पानी के हानिकारक प्रभाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर क्लोरीन और ओआरएस और जिंक की गोलियां वितरित कर रहे हैं। फार्मासिस्ट गिरीश चंद्र ने बताया चिकित्सा शिविर के दौरान किट के माध्यम से मलेरिया की जांच भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य होने तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अपनी सेवाएं देती रहेंगी।