शान-ओ-शौकत से निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी

पूरनपुर,पीलीभीत। 1500 वाँ जश्न ए ईद मिलाद उन नबी के मुबारक मौके पर थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गाँव रायपुर विचपुरी में शुक्रवार को सुबह जामा मस्जिद रायपुर के इमाम मौलाना शकील खान व मौलाना आमिर कादिरी ने नातिया कलाम पढ़कर जुलूस ए मोहम्मदी का आगाज किया।भारी संख्या में लोगों ने जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल होकर रायपुर बिचपुरी जामा मस्जिद से लेकर महादेव कारखाना तक जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। गोरा गाँव के मदरसा दारूल उलूम से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।गोरा व धनेगा मस्जिद से इमाम मौलाना गुलाम मोहददीन ने नातिया कलाम से आगाज किया।पत्रकार शादाब ने लोगों के साथ मिलकर मटर पानी सरबत का इंतजाम किया। जारिफ अली ने केला सरबत पानी लंगर का इंतजाम किया और बासुकपूर में भी हर साल की तरह इस साल भी जुलूस ए मोहम्मदी बड़ी शानो शौकत के साथ निकाला गया जिसमें बूढ़े बच्चे बुजुर्ग नौजवान सभी लोग कंधों से कंधा मिलाकर नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर लब्बैक या लब्बैक या लब्बैक की सदाएं बुलंद करके जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया।

सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जगह जगह पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।थाना प्रभारी सेहरामऊ उत्तरी संजय सिंह पुलिस बल के साथ हर गांव में गस्त करते रहे।पुलिस की निगरानी में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल लोगों को गली चौराहों पर लंगर का इंतजाम किया। जिसमें हाफिज रिजवान खान, हाफिज अब्दुल अजीज, शाहिद हुसैन, मुजीबुल हसन,फैजान खां, कुतुब उर रहमान, उबैदुर रहमान, नफीसुर रहमान, मुफीस, अब्दुल हसीब खां, फसीउर रहमान, परवेज खां कलीम खां, रियान खां,जैद आहिल रहीम शान मो तौफीक नजमुद्दीन नजर अहमद, अब्दुर्रहमान,जब्बार अली,गुड्डू शाबान सद्दाम बलीउल्ला नायाब फिरासत अली सहित काफी तादात की संख्या में लोग मौजूद रहे।