स्कूलों में बेहतर प्रदर्शन करने बाले 94 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

पूरनपुर, पीलीभीत। ब्लॉक प्रमुख ने शिक्षक दिवस पर स्कूलों में बेहतर प्रदर्शन करने बाले 94 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।ब्लाक संसाधन केंद्र पूरनपुर में शिक्षक दिवस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह के द्वारा ब्लाक क्षेत्र के स्कूलों में बेहतर प्रदर्शन करने बाले शिक्षकों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में डीबीटी, युडाइस, स्वच्छता अभियान, नामांकन, छात्रों की उपस्थिति आदि में बेहतर प्रदर्शन करने बाले करीब 94 शिक्षकों को ब्लाक प्रमुख मानसी अपूर्व सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं में सभी शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में बेहतर प्रदर्शन करें। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने आए हुए सभी आगंतुकों व सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शिक्षक पूर्व एआरपी मो. ताहिर खां, कपिल गुप्ता, वासुदेव यादव, अरुण कुमार कश्यप, विजय शर्मा, वीरपाल, मनोज भारती, सर्वेश स्वर्णकार, अवधेश कुमार, मुनीश कुमार, पूनम रावत, राजीव आदि मौजूद रहे।