श्रीगंगानगर में लायंस क्लब उमंग कपल द्वारा 15 शिक्षको का सम्मान 

शिक्षको का सम्मान कर हम गौरवान्वित हुए - लायन भठेजा

श्रीगंगानगर, सेवा और सामाजिक कार्यो मे सदैव अपनी सहज भुमिका निभाने मे हमेशा अपनी अग्रणीय रहने वाले लायंस क्लब उमंग कपल द्वारा शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र अपना अमूल्य योगदान देने वाले 15 सेवाभावी व लगनशील शिक्षको का सम्मान किया। एक निजी विद्यालय के प्रांगण मे क्लब परिवार द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह मे मुख्य वक्ता राॅकविल कान्वेंट स्कूल की चेयरपर्सन वर्षा शर्मा ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डालते हुए अपने उद्बोधन मे कहा की प्रत्येक के जीवन मे एक शिक्षक का होना अति आवश्यक है वो शिक्षक ही है जो हर इन्सान शिक्षा के साथ- साथ नई दिशा प्रदान कर जीवन के पथ पर चलना सिखाता है। क्लब अध्यक्ष लायन अन्जु गुप्ता के नेतृत्व व निवर्तमान रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन नरेन्द्र भठेजा के मार्गदर्शन मे क्लब टीम ने सेवाभावी शिक्षक वर्षा शर्मा, राधे राम, संदीप कौर, महक सक्सेना, कोमल चराया, ममता शर्मा, सोनिया कालड़ा, ऊषा शर्मा, पुनम मोगां, सपना, रजनी बाला, अमनदीप कौर, अनीता सिडाना, गुरजीत कौर, वृन्दा शर्मा शिक्षाविदो को माला व पटका पहनाकर एवं सम्मान प्रतिक भेंट कर उच्च शिक्षको को सम्मानित कर उन्हे नमन किया। लायन भठेजा ने कहा की शिक्षको का सम्मान कर हम गौरवान्वित हुए है। उन्होंने कहा की हमारा सौभाग्य की यह अवसर हमे प्राप्त हुआ।कार्यक्रम को सफल बनाने मे पुर्व जोन चेयरमैन गौरव गुप्ता, सचिव अंजली बतरा, कोषाध्यक्ष सुमन मक्कड़, पुर्व अध्यक्ष नवल बतरा, नितिन खरबंदा, तरुण अरोड़ा का विशेष योगदान रहा। सफल मंच संचालन नरेन्द्र भठेजा ने किया