जगतपुर में गोताखोरो ने दो दिन वाद खोज निकाली डेड बॉडी।

पीलीभीत।

बरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जगतपुर रामनगर में अतिवृष्टि के चलते माला नदी में आए सैलाब के पानी में भैंस के नहलाने गए 21वर्ष के युवक संजीव पुत्र भगवान दास का पैर फिसलने डूबकर मौत हो गई जिनका शव आज दूसरे दिन गोताखोरों द्वारा निकाला गया।गोताखोरों द्वारा काफी कोशिश के वाद शव मिल सका।शव मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।वही सूचना पर पूर्व विधायक बरखेड़ा किशनलाल राजपूत ने भी गांव पहुंच कर परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।