हरदोई में धूमधाम से निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस, अमन-चैन की दुआओं संग पेश हुई गंगा-जमुनी तहज़ीब, एक दूसरे को गले लगकर दी बधाई

हरदोई। जिले में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े हर्षोल्लास और शान-ओ-शौकत के साथ निकाला गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी और पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश की खुशी साझा की।
बिलग्राम में जुलूस-ए-मोहम्मदी नगर और ग्रामीण इलाकों से हजारों की संख्या में अकीदतमंदों की मौजूदगी में निकाला गया। जुलूस मुख्य चौराहों से होकर बड़ी दरगाह खानकाहे वाहिदी-तैय्यबी ताहिरी पहुंचा। यहां साहिबे सज्जादा मीर सैय्यद मौलाना सुहैल मियां क़ादरी साहब ने शिरकत कर देश में अमन-चैन और भाईचारे की सामूहिक दुआ की। जुलूस के दौरान फ़ाज़िल मियां की ओर से कोल्ड ड्रिंक, बिस्किट और जलेबी का स्टॉल लगाया गया, जहां लोगों को तबर्रुक बांटा गया। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश, थानाध्यक्ष अरविंद राय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस मौके पर आरजू बस सर्विस, टिंकू फ़ैज़ी, रिसालत खान, रफ़ीक खान, शिवम सहित कई लोग मौजूद रहे।
वहीं, संडीला कस्बे में भी ईद मिलादुन्नबी का जुलूस पूरी शान-ओ-शौकत से निकाला गया। नारे तकबीर अल्लाहु अकबर की सदाओं से गूंजते माहौल में परचम-ए-मोहम्मदी लेकर लोग जुलूस में शामिल हुए। कस्बे के मोहल्लों और गलियों को रोशनियों और झांकियों से सजाया गया। जुलूस छोटे चौराहे से इमलियाबाग मंडई, कोतवाली और बस अड्डा चौराहा होते हुए किसान टोला पहुंचा, जहां सलातो सलाम के साथ इसका समापन हुआ। जगह-जगह फूल-मालाओं से जुलूस का स्वागत किया गया। खास बात यह रही कि हिंदू समाज ने भी कई स्थानों पर स्वागत कर सामाजिक सौहार्द और गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश की।