28घंटे बाद नदी में तैरता मिला भैंस नहलाने गये युवक का शव परिवार में मचा कोहराम

28 घंटे बाद नदी में तैरता मिला युवक का शव।

गुरुवार सुबह भैंस नहलाने नदी पर गया था युवक।

दियोरिया कला । गुरुवार सुबह 10 बजे अपनी भैंस नहलाने नदी पर गये जगतपुर निवासी भगवान दास के पुत्र संजीव कुमार -21 वर्ष का शव शुक्रवार दो बजे नदी में तैरता हुआ देखा गया जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को नदी से बाहर निकाला।शव बरामद होने की जानकारी मिलते ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

गांव जगतपुर निवासी भगवान दास का पुत्र संजीव कुमार -21 वर्ष सुबह दस बजे अपने घर से भैंस नहलाने माला नदी पर गया था अचानक संजीव कुमार गहरे पानी में चला गया घटना की सूचना मिलते ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी सूचना मिलते ही दियोरिया कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढ़ने का प्रयास किया लेकिन नदी में पानी अधिक होने से सफलता नहीं मिली सूचना मिलते ही एनडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन शाम तक कोई पता नहीं चला परिवार के लोग गमगीन माहौल में घर चले गए दोपहर दो बजे उधर से गुजर रहे राहगीरों ने नदी में शव को तैरते देख गांव में सूचना दी सूचना मिलते ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है उधर घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है मृतक की मां सोमवती का रो रोकर बुरा हाल है मृतक चार भाई बहन था जिसमें संजीव कुमार सबसे छोटा था और अभी तक उसकी शादी नहीं हुई है।