फसलें बचाने अप्सरा नदी में पानी कम कराने को लेकर किसानों ने केंद्रीय राज्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन किसान नेता पटेल को सौंपा।

जनपद पीलीभीत में बाढ़ की स्थिति में तहसील कली नगर अमरिया पीलीभीत सदर में आबादी क्षेत्र से पानी निकल जाने से राहत मिली है पानी कम होने पर देवहा नदी किनारे गांव में पहुंचे किसान नेता देव स्वरुप पटेल को किसानों ने नदी से हो कटान एवं बाढ़ के पानी में डूबी फसलों को बचाने को पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद के नाम संबोधित ज्ञापन सोपा ग्रामीणों ने बताया कि पीलीभीत अमरिया से बहने वाली अप्सरा नदी में अमरिया नहर से पौटा डैम से पानी छोड़ने खमरिया पुल से आगे क्यूलड़िया नवाबगंज में अप्सरा नदी की बनी डाम पर पानी रोकने से दो दर्जन गांवों के किसान भाइयों की फसले अप्सरा नदी के पानी से कई दिन से डूबी हुई है जिसमें जहानाबाद भानपुर पंसोली लालपुर मिल्क गोटिया जटपुरा आदि गांव के किसान भाइयों ने नवाबगंज क्यूलडिया डाम से पानी डिस्चार्ज करने एवं अमरिया नहर से पौटा डाम से पानी रोकने को कहा है किसान भाइयों की फसले बचाने को उप जिला अधिकारी अमरिया एवं उप जिलाधिकारी नवाबगंज से दूरभाष पर वार्ता कर समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है जिस पर आधिकारिओ ने बताया की किसान भाइयों की फसले बचाने के लिए अप्सरा नदी के पानी को कम करने का अभिलंब समाधान कराया जाएगा ज्ञापन सौंपने वालों में नत्थू लाल पहलवान हरिप्रसाद गंगवार
वद्री प्रसाद वर्मा राजकिशोर सैनी डॉ दिलीप गंगवार वीरपाल बाबूराम आदि ग्रामीण शामिल थे