नदी में भैंस नहलाने गया युवक डूबा सूचना मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ टीम पहुंची तलाश जारी।

नदी में भैंस नहलाने गया युवक गहरे पानी में डूबा।

दियोरिया कला।माला नदी में भैंस नहलाने गया जगतपुर का एक युवक पानी में बह गया सूचना मिलते ही दियोरिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढ़ने के प्रयास किए जा रहे हैं नदी में पानी अधिक होने से अभी तक युवक का कोई पता नहीं लगा है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव जगतपुर निवासी भगवान दास का पुत्र संजीव कुमार -21 वर्ष अपनी भैंस नहलाने गांव के पास बह रही माला नदी पर गया था नदी में पानी अधिक होने से संजीव अचानक गहरे पानी में चला गया सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की सूचना दियोरिया पुलिस को दी सूचना मिलते ही कोतवाल दिगंबर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने गोताखोरों की मदद से युवक को तलाश करने का अभियान शुरू किया लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल सका है नदी में पानी अधिक होने से तलाश करने में समस्या आ रही है घटना की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया है।

भगवान दास के चार बच्चे हैं बड़ा भाई राजीव कुमार,बहन माधुरी देवी, आशा देवी मृतक संजीव कुमार सबसे छोटा था जो कि अभी अविवाहित था बाकी तीनों लोगों की शादी हो चुकी है मृतक की माता सोमवती सहित सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है गोताखोरों द्वारा शव को लगातार ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अधिक पानी होने से ढूंढ़ने में समस्या आ रही है।

प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह ने बताया जगतपुर में एक युवक के नदी में डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थे गोताखोरों की मदद से शव को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं पानी अधिक होने से बरामद करने में समस्या आ रही है।