फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने केंद्रीय राज्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन किसान नेता देवस्वरूप पटेल को सौंपा।

जनपद पीलीभीत में देवहा नदी के बाढ़ के पानी से अमरिया पीलीभीत तहसील क्षेत्र में पानी कम होने से क्षेत्र वासियों को राहत मिली आज ललौरी खेड़ा के प्यास गांव के प्रधान सहित तमाम ग्राम वासियों ने समस्या का अपने जनप्रिय सांसद भारत सरकार में केंदीय राज्य मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन किसान नेता देव स्वरुप पटेल को दिया जिसे व्हाट्सएप के माध्यम से किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी के लिए भेज दिया जनपद में होने वाले कटान और फसलों के नुकसान का सभी जगह प्रशासन से सर्वे कराकर जल्द राहत प्रदान करने के लिए आग्रह किया है साथ ही देवहा नदी का पानी तहसील बीसलपुर में 24 घंटे से दर्जन भर ग्रामों में भर जाने से बीसलपुर पीलीभीत के अर्जुनपुर मोड पर बीसलपुर बरेली के भड़रिया मोड पर पानी बहने से आगमन प्रभावित हुआ किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने तहसील बीसलपुर के मुड़िया कुंडरी में देवहा नदी से कटान और जल भराव से हुए नुकसान को ग्राम वासियों के साथ देखकर चौपाल लगाकर सभी से सावधानी बरतने और समस्या का जल्द समाधान करने को ग्रामीणों के बीच में विचार रखें ग्राम बीरमपुर हीरापुर दुही अर्जुनपुर रमपुरा कर्रखेड़ा ढूक्सी राजूपुर कुंडरी सितारगंज अहिरवाड़ा भैंसटा जलालपुर दुवहा एवं बडेपुरा में देव नदी का गांव के चारों तरफ रास्ते में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित होने पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने जिला अधिकारी को निर्देश देकर बाढ़ पीड़ितों को राहत दिलाने को कहा जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक अपर जिलाधिकारी बीसलपुर तहसीलदार sdm nayab तहसीलदार सहित स्वास्थ्य पुलिस विभाग के लोग सभी ग्रामों में लगातार बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंच रहे हैं हमारे समाजसेवी भाजपा संगठन के लोग भी बाढ़ पीड़ितों के लिए उनके सहयोगी बनकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं किसान नेता स्वरूप पटेल ने कहा की राजुपुर कुंडरी में मुनेंद्र गंगवार ने गांव वालों के सहयोग से भोजन तैयार कराकर सभी को वितरण कराया बडेपुरा में संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता शिव मौर्य ने सूचना दी के गांव के श्री हर प्रसाद की धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति देवी को प्रसव पीड़ा से अत्यधिक परेशानी हो रही है जिस पर तत्काल अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें अस्पताल लाकर उनकी सकुशल डिलीवरी हुई जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं ग्राम रामनगर जगतपुर के स्वर्गीय भगवान दास के युवा पुत्र संजीव कुमार के कृषि कार्य करते समय गांव किनारे बह रही माला नदी की बाढ़ में डूब जाने की दुखद सूचना पर नायब तहसीलदार बीसलपुर अवधेश कुमार पुलिस प्रशासन के अधिकारियों स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल रामनगर जगतपुर पहुंचा और एनडीआरएफ की टीम से वाटर वोट से एवं गोताखोरों से शाम तक संजीव कुमार के खोजने के लिए नदी में सर्च अभियान चलाया जानकार संजीव कुमार की तलाश में लगातार अधिकारियों के साथ जुटे हुए हैं थाना माधो टांडा के ग्राम दयालपुर में प्रिंस पुत्र हंसराम की शारदा नदी में डूबने से दुखद मृत्यु पर अभिलंब तहसील एवं पुलिस प्रशासन को वार्ता कर भिजवाया गया परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने परिजनों को जल्द देवीय आपदा राहत उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं तहसील पूरनपुर के चंदिया हजारा शास्त्री नगर श्रीनगर राहुल नगर सिद्ध नगर सहित प्रशासन के अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी बाढ़ राहत दिलाने में सक्रिय रहे किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने ग्राम जसाेली दिवाली अर्जुनपुर मोड़ के पास पहुंचकर क्षेत्र वासियों के साथ सभी को सावधान किया कि जल्द ही बीसलपुर पीलीभीत बीसलपुर बरेली मार्ग पर पानी कम हो जाएगा तब तक हम सबको सावधानी बरतनी है आवश्यक होने पर ही प्रशासन के अधिकारियों को सूचना देकर ही आवागवन करें और बाहर से आने वाले लोगों को भी सावधान करें कि अभी आज रात तक इस रास्ते पर हम सबको सावधानी बरतनी है जसोली दिवाली के समीप खेती में धान की फसल में विकराल बाढ़ के पानी के भराव से फसल नष्ट को भी ग्राम वासियों ने सर्वे करा कर जल्द मुआवजा दिलाने की किसान नेता पटेल से अपनी समस्या रखी जिस पर पटेल ने कहा कि जल्द ही पानी घटने पर फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर प्रत्येक बाढ़ पीड़ित को मुआवजा दिलाने के लिए श्री जितिन प्रसाद ने जिलाधिकारी पीलीभीत को निर्देश दे दिए हैं