बाबा रामदेव का जम्मा जागरण 6 सितंबर को अमर पैलेस में


श्रीगंगानगर:- बाबा के हुक्म से बाबा रामदेव जी महाराज का 13वाँ विशाल जम्मा जागरण व भण्डारा दिनांक 06 सितम्बर,2025, शनिवार, रा़ित्र 7.15 बजे गगन पथ रोड़ स्थित अमर पैलेस में जय बाबा रामदेव सेवा समिति (रजि.) द्वारा बडी ही धूमधाम से करवाया जा रहा है। समिति के सेवादार चाचा पदम कौशिक ने बताया कि बाबा के जागरण का गुणगान सुप्रसिद्ध कलाकार स्व. रिछपाल धालीवाल के सुपुत्र डी.सी. धालीवाल (बाबा ताण छतरी फेम भजन गायक) व श्याम दीवाना नरेश बीकानेरी करेंगें साथ ही बाबा का भव्य दरबार, भव्य आतिशबाजी, पुष्प वर्षा व छप्पन भोग का प्रसाद बाबा के भक्तों को मिलेगा। बाबा के इस जागरण में सैकड़ों की संख्या में भक्तों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। सभी भक्त सादर आमंत्रित है। भक्तों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर बाबा का आर्शिवाद प्राप्त करें