एजीएम इंटर कॉलेज बिहारी पुर हीरा में मनाई गई आदेश गंगवार की 16 वीं पुण्यतिथि।

एजीएम इंटर कॉलेज में मनाई गई आदेश की 16 वीं पुण्यतिथि।

दियोरिया कला। एजीएम इंटर कॉलेज बिहारी पुर हीरा में संस्थापक एलपी गंगवार की बेटी आदेश गंगवार की 16 वीं पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक एलपी गंगवार प्रबंधक सर्वेश गंगवार प्रधानाचार्य पंकज कुमार गंगवार उपप्रधानाचार्य ओविंद प्रकाश शुक्ला सहित समस्त छात्र छात्राओं ने आदेश गंगवार के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

संस्थापक एलपी गंगवार ने कहा कि आज के दिन हमारी बेटी (जो कि सदैव हमारी प्रेरणा का स्रोत रही थी ) आदेश गंगवार हम सबको छोड़ इस दुनिया से विदा लेकर ईश्वर के श्री चरणों में रवाना हो गई थी उसकी कमी हमारे बीच हमेशा बनी रहेगी

प्रबंधक सर्वेश गंगवार ने कहा कि आज हमारी बहन हम सबके बीच नहीं हैं लेकिन उनके आशीर्वाद से ही हम इस सफलता पर पहुंचे हैं हमारे जीवन में सदैव उनकी यादें बनी रहेगी।