सड़क दुघर्टना में घायल को देखने अस्पताल पहुंचे किसान नेता देवस्वरूप पटेल

बीसलपुर में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हमारे बीसलपुर के ग्राम जसाेली के श्री राजू गंगवार जी की पुत्री छात्रा चांसी गंगवार बरखेड़ा के श्री ललित नारायण जी को अस्पताल में देखने पहुंचे किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने परिजनों से वार्ता की एवं डॉक्टराे से घायलों के इलाज की जानकारी ली घायलों के परिजनों ने बताया की अनियंत्रित वाहन चालक की गलती से कई लोग दुर्घटना में घायल हो गए जिसमें स्कूल जाने वाली कई छात्राएं भी हैं बीसलपुर पुलिस को गाड़ी नंबर के आधार पर परिवहन विभाग पीलीभीत से वाहन स्वामी का डिटेल पता लगाकर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने को बीसलपुर थाने में तहरीर दे दी गई है मगर अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है ना ही वाहन स्वामी द्वारा किसी घायल के इलाज को संपर्क किया गया परिजनों की पीड़ा को सुनकर किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने प्रभारी निरीक्षक बीसलपुर से दूरभाष पर वार्ता कर दुर्घटना में गंभीर घायलों की तरफ से चालक एवं वाहन स्वामी खिलाफ नियमानुसार रिपोर्ट दर्ज करने को कहा जिससे घायलों को कानूनी मदद मिल सके